मात्र 50 रुपये में हाईटैक आधार कार्ड, UIDAI की इस सुविधा का उठायें लाभ

आधार कार्ड आज के समय में एक ऐसा डाक्यूमेंट बन गया है जो हर तरह के कागजी कारवाही में आवश्यक है, चाहे Govt योजनाओं का लाभ लेना हो या किसी बैंक में खाता खुलवाना हो, बिना आधार कार्ड के यह सम्भव नहीं है, पारम्परिक तौर पर मिलने वाला आधारकार्ड मोटे कागज पर फ्रिंट होकर लेमिनेट किया हुआ होता है.

यह थोड़ा सुरक्षित तो है पर लम्बे वक्त तक नहीं चलती, गिला होने या पर्स में रखने से सिकुड़ने फट जाने जैसी समस्या बनी रहती है ऐसे में महज 50 रुपये खर्च करके आप हाईटेक आधार कार्ड का लाभ उठा सकते हैं, यह कार्ड कटने फटने और गीले होने जैसी समस्याओं से दूर है, UIDAI भी PVC Aadhaar की सलाह देता है.

UIDAI सोशियल मिडिया पोस्ट

ट्विटर, वर्तमान एक्स के माध्यम से पोस्ट कर UIDAI हाईटैक आधार इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहा है, आमतौर पर कागज वाले आधार कार्ड का कटने फटने और गीला होने की समस्या बना रहता है ऐसे में PVC Aadhaar Card का इस्तेमाल एक बेहतर उपाय होगा.

इस आधार कार्ड को महज 50 रुपये खर्च कर ऑनलाइन आर्डर के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है.

PVC Aadhaar Card अप्लाई करने की प्रक्रिया

आधार PVC कार्ड ऑर्डर करने की प्रक्रिया –

  • UIDAI वेबसाइट पर जाएं और ‘My Aadhaar’ सेक्शन में ‘Order Aadhaar PVC Card’ चुनें।
  • आधार नंबर, वर्चुअल आईडी, या EID दर्ज करें।
  • सिक्योरिटी कोड/कैप्चा भरें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को डालकर सबमिट करें।
  • PVC कार्ड का प्रिव्यू देखें, जानकारी वेरिफाई करें।
  • ₹50 का भुगतान UPI, नेट बैंकिंग, या कार्ड से करें।
  • पेमेंट के बाद आपका PVC कार्ड डिलीवरी के लिए प्रोसेस होगा।

महज 50 रुपये के खर्च जिसमे स्पीड पोस्ट चार्ज भी है, पीवीसी आधार कार्ड 15 दिनों के भीतर आपके घर पहुंच जायेगा, यह नया आधार कार्ड होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है जो अधिक सुरक्षित है साथ ही क्यू आर कोड के जरिये आधार कार्ड को स्केन करना भी काफी आसान है.

पोस्ट आफिस की धांसू स्कीम, 333 रुपये जमा पर पा लेंगें 17 लाख, यहाँ देखें डिटेल

Leave a Comment