पोस्ट आफिस की धांसू स्कीम, 333 रुपये जमा पर पा लेंगें 17 लाख, यहाँ देखें डिटेल

Post Office के पास कई सारे निवेश स्कीम मौजूद है, जिसमे से एक है RD यानी Recurring Deposit जिसमे महज 100 रुपये के निवेश पर आप खाता खुलवा सकते हैं.

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति बचत और निवेश के महत्व को समझता है, आमतौर पर गरीब व सामान्य परिवार अपने बचत को ऐसे जगह निवेश करना चाहते हैं जहाँ उन्हें गारंटेड रिटर्न मिले और उनका निवेश पूरी तरह सुरक्षित हो, पोस्ट आफिस आरडी यानी (Post Office Recurring Deposit Scheme) ऐसी योजना है, जो प्रतिदिन 333 रुपये की बचत पर आपको 17 लाख रुपये का मालिक बना सकती है.

पोस्ट आफिस आरडी है रिस्क फ्री निवेश

पोस्ट आफिस आरडी स्कीम एक रिस्क फ्री और सुरक्षित रिटर्न वाली स्कीम है जिसके रिटर्न की गारंटी खुद भारत सरकार देती है, अगर आप हर महीने निश्चित थिति पर लगातार निवेश करते हैं तो Post Office Recurring Deposit Scheme में बढ़िया रिटर्न देखने को मिलता है, याद रखें अपनी निवेश क़िस्त सहीं समय पर प्रति माह अवश्य डालें, क्योंकि अगर आप किसी माह निवेश करना भूल गए तो 1% प्रति माह जुर्माना देना पड़ता है, इसके अलावा अगर आप लगातार 4 किस्ते मिस करते हैं तो आपका RD खाता बंद कर दिया जाता है. 5 साल में यह निवेश मैच्योर हो जाती है.

100 रुपये से खुल जाता है RD खाता

Post Office Recurring Deposit Scheme पोस्ट आफिस की जबरजस्त स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसे महज 100 रुपये के निवेश पर खोला जा सकता है. भारत सरकार इस योजना पर 6.8 प्रतिशत का चक्रवृद्धि ब्याज देती है, योजना के तहत सिंगल व ज्वाइंड दोनों तरह के खाते खोले जा सकते हैं.

333 रुपये के निवेश पर 17 लाख जुटाएं –

अगर आप रोज 333 रुपये बचाते हैं तो महीने में 10,000 रुपये बचा लेंगें, यानी हर साल आपकी बचत 1.20 लाख रुपये होगी, 5 साल में आपका कुल निवेश 5,99,400 रुपये होगा जिसपर 6.8 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा, इस तरह मिलने वाला ब्याज 1,15,427 रुपया होगा, निवेश राशि और ब्याज मिलाकर आप 7,14,827 रुपया प्राप्त कर लेंगें.

वहीं अगर आप 5 साल के मैच्योरिटी के बाद आगे और 5 साल तक निवेश करते हैं तो कुल निवेश 12 लाख रुपये होगा, जिसपर मिलने वाला ब्याज 5.08,546 रुपये होगा, इस तरह आप कुल 17,08,546 रुपये का कार्पस तैयार कर लेंगें.

Leave a Comment