आज के डेट में बाजार में आये दिन नए नए म्यूचुअल फंड योजनाएं पेश किये जा रहे हैं, इस बात को झुटलाया नहीं जा सकता की वर्तमान में लोग म्यूचुअल फंड निवेश को काफी पसंद कर रहे हैं, वे अपने पैसे सेविंग अकाउंट में रखने के बजाय म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं.
लेकिन भारत में कई पुरानी म्यूचुअल फंड योजनाएं भी निवेशकों के लिए खरा सोना शाबित हुई है, उन्ही में से एक HDFC Flexi Cap Fund भी है जो अपने स्थापना के बाद से 30 वर्ष पुरे करने जा रहा है, इस योजना ने समयावधि के दौरान एकमुश्त निवेश किये गए पैसे को 200 गुना तक बढाया, 29 सालों में HDFC Flexi Cap Fund का SIP रिटर्न 21.77 फीसदी सालाना रहा.
HDFC Flexi Cap Fund – SIP Calculator
इस योजना को साल 1995 में लांच किया गया था, वैल्यू रिसर्च के रिटर्न आंकड़ों पर नजर डालें तो इस योजना ने 29 सालों में 21.77 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, लिहाजा अगर इस योजना पे 25,000 रुपये का अपफ्रंट निवेश करने के बाद हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी शुरु करते तो 29 सालों में आपके पास 10,01,78,490 रुपये का कार्पस होता.
साल दर साल दमदार SIP रिटर्न
- 20 साल के लिए की गई SIP में 17.53 प्रतिशत सालाना रिटर्न,
- 15 साल के लिए SIP में 17.31 प्रतिशत सालाना,
- 10 साल के लिए की गई SIP में 19.5 प्रतिशत सालाना और
- 5 साल के लिए की गई SIP में 29.19 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिला है.
एकमुश्त निवेश पर हर फेज में दमदार रिटर्न
- 1 साल का रिटर्न 42.70 प्रतिशत
- 3 साल का रिटर्न 23.75 प्रतिशत सालाना
- 5 साल का रिटर्न 25.00 प्रतिशत सालाना
- 7 साल का रिटर्न 18.44 प्रतिशत सालाना
- 10 साल का रिटर्न 15.81 फीसदी सालाना
- 15 साल का रिटर्न 15.75 फीसदी सालाना
- 20 साल का रिटर्न 19.24 फीसदी सालाना
- लॉन्च के बाद से रिटर्न 19.28% सालाना
HDFC Flexi Cap Fund में अगर किसी निवेशक ने स्थापना के समय साल 1995 में एकमुश्त 50 हजार लगाए होते तो उस 50 हजार रुपये की वैल्यू 97,84,95,208 रुपये हो गयी होती.
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के बारे में
यह योजना 30 सितम्बर 2024 तक 66,225 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, योजना का एक्सपेंस रेशियो 1.44% (31 अगस्त, 2024) है, अगर आप इस योजना में एसआईपी करना चाहते हैं तो कम से कम 100 रुपये से शुरु कर सकते हैं, मिनिमम एकमुश्त निवेश भी मात्र 100 रुपये से शुरु किया जा सकता है.
अगर इस योजना की टॉप होल्डिंग की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक, एक्सिस बैंक HCL Technologies Cipla Bharti Airtel Kotak Bank SBI Life Insurance Maruti Suzuki Piramal Pharma Infosys जैसे स्टॉक शामिल है.
जानिए क्या होते हैं फ्लेक्सी कैप फंड
यह इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है, जिसके माध्यम से लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप तीनों में निवेश किया जाता है, फंड मैनेजर एसेट एलोकेशन के मामले में स्वतंत्र होता है, वह बाजार की चाल को देखते हुए किसी भी मार्केट कैंप में निवेश बढ़ा सकता है, इस तरह अलग-अलग मार्केट कैप से संतुलन बनाते हुए उच्चा रिटर्न प्राप्त किया जाता है.
यह कोई निवेश सलाह नहीं है, म्युचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधिन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें.
पोस्ट आफिस की धांसू स्कीम, 333 रुपये जमा पर पा लेंगें 17 लाख, यहाँ देखें डिटेल
मै सत्यजित सिंह बीते 5 वर्षों से कंटेट राइटिंग कर रहा हूँ, मुझे लिखने का शौक है, जिन विषयों में मैने पढाई की (वित्त, योजना) है जानकारी ली है उन्ही विषयों में लिखना मेरे लिए रोचक है, मै जिस फिल्ड से हूँ और जो जानता हूँ, अपने लेख के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ – धन्यवाद (https://moneyinsider.co.in/ और https://investingtimes.in/) फाउंडर